जयपुर। राजधानी के एक होटल में रिन्यूएबल एनर्जी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देश में इन दिनों डर का माहौल चल रहा है।
सभी को ईडी और सीबीआई का डर लगा हुआ है। आप लोगों में भी ईडी, सीबीआई को लेकर डर होगा। आप लोग तो कुछ बोलते नहीं हैं। मत बोलिएगा वरना आपके घर में ईडी और सीबीआई आ जाएगी।
हालांकि आगे उन्होंने कहा कि आपका बोलना बेहद जरूरी है, आप डरिए मत, आप बोलिए क्योंकि जब देश का उद्योगपति या उद्योग घराने के लोग बोलते हैं तो पूरा देश सुनता है। आजादी के समय में भी बड़े बड़े बिजनेसमैन जैसे जमनालाल बजाज, पोद्दार जी समेत कई इंडस्ट्रियलिस्ट सामने आए थे। इसलिए जरूरी है कि आप लोग भी चीजों पर खुलकर बोलें।
उन्होंने इस दौरान एनर्जी सेक्टर के पोर्टल का शुभारंभ किया। इस आयोजन में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, उद्योग विभाग की मुख्य शासन सचिव वीनू गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सीएम गहलोत ने कहा कि इस तरह के आयोजन आज के समय में जरूरी है। बदलती जलवायु से पूरी दुनिया हैरान और परेशान है। हम आए दिन सुनते हैं कि बिना मौसम के बारिश लगातार हो रही है, शहर के शहर बह जाते हैं तो कभी अकाल पड़ जाता है, सूखा पड़ जाता है। यह सब ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहा है जो कि चिंता का विषय है।
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने हमने शानदार नीतियां बनाई हैं। साल 1999 में पहला विंड एनर्जी संयंत्र हमने लगाया था, इसके बाद से अब तक राजस्थान अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल