मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर) पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे ढोल बैंड वालों से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप बैंड बजाओ, आप ढोल बजाओ, आप तासे बजाओ कोई रोक नहीं है, कोई रोकेगा तो मुझे बताना मैं देख लूंगा। पूर्व सीएम का यह वीडियो बुधनी के भेरूंदा का बताया जा रहा है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, कमलनाथ ने रिजल्ट के दूसरे दिन दे दिया था इस्तीफा
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर के भेरूंदा पहुंचे थे, जहां शादियों में बैंड ढोल एवं तासे बिना परमिशन के बजाने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री को बैंड वालों ने ज्ञापन सौंपा था। इसी दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बैंड वाले लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि बैंड ढोल ताशे बजाने पर कोई रोके तो मुझे बताना मैं देख लूंगा। अब शिवराज का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इस वजह से चर्चा में यह बयान
सीएम मोहन यादव की ओर से तेज आवाज वाले उपकरणों पर रोक के बाद से प्रदेश में डीजे और बैंड-बाजे का काम करने वाले लोग काफी नाराज है। दरअसल, सीएम मोहन यादव ने शपथ लेते ही सबसे पहले लाउड स्पीकरों और डीजे पर रोक लगाई। जिसके बाद लाउड स्पीकरों पर जबरदस्त एक्शन लिया गया। अब शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है कि ढोल-नगाड़े बजाओ कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा। शिवराज सिंह चौहान के इस बयान को मोहन यादव से जोड़कर देखा जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक