शादी के सीज़न में हर कोई सुंदर दिखने की कोशिश करता है, खासतौर से महिलाएं। वह खुद को संवारने के लिए नई-नई चीजें ट्राई करना पसंद करती है। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ज्वेलरी और आउटफिट के अलावा सही हेयर स्टाइल होना भी काफी जरूरी होता है। क्योंकि, इससे आपका ओवर ऑल लुक एन्हांस होता है। हालांकि, कई महिलाओं को सिंपल हेयर स्टाइल पसंद होते है। जिन्हें वो आसानी से कैरी कर पाती हैं।
अगर इस शादी वाले सीज़न में आप ट्रेडिशनल लुक अपना रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिसे आप कुछ ही मिनटों में बना सकती हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान है।
सेमी कर्ल्ड ब्रेड विद ओपन हेयर
जिन भी महिलाओं के बाल लंबे और मोटे होते है, उनपर सेमी कर्ल्ड ब्रेड विद ओपन हेयर स्टाइल अच्छा लगता है। इसके लिए सबसे पहले खुले बालों में कंघी करें और दाएं और बाएं ओर की तरफ से थोड़े-थोड़े बाल लेकर पतला ब्रेड बनाएं। ब्रेड बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ये सेमी के आकार में ही रहे। जब बालों में ब्रेड बन जाएं, तब इसे किसी फैंसी रबड़ बैंड से ब्रैड को बांधना ना भूलें। आप चाहें तो ऊपर से नीचे की तरफ से ब्रेड बना सकती हैं। ये देखने में अच्छे लगेंगे।
मैसी हेयर बन को दें एक नया twist
अगर आप ट्रेडिशनल या कोई गाउन पहन रही हैं, तो मैसी बन हेयरस्टाइल बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आपके बालों की लंबाई थोड़ी अधिक होनी चाहिए। आप अपने बालों को हेयर रोलर्स की मदद से पहले वेवी लुक दें। या कर्लर्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।फिर उसका बन बना ले। उसके बाद कुछ बालों को आगे से निकालकर कर्ल कर लें। आप चाहें तो बन के साथ कोई डिजाइनर एक्सेसरीज भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप शादी सीज़न में फ्रंट फ्रेंच नॉट से आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें। फिर आगे से बालों का एक छोटा हिस्सा लेते हुए उसे दो भागों में लेकर चोटी बनाना शुरू करें। साथ ही में साइड में बालों की नॉट बनाती चलें। फिर बालों में रबर लगाकर बाकी के बालों को बांध लें और खुला ही छोड़ दें। ये हेयर स्टाइल सूट के साथ ज्यादा अच्छे लगते है।
ओपन हेयर विद हाई बन
- मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रदेश प्रभारी और मुख्यमंत्री साय का आया बयान, जानिए क्या कहा…
- निकाय चुनाव के बीच दल-बदल का खेल: कांग्रेस के 2 दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन, विधायक शिव अरोड़ा ने दिलाई सदस्यता
- भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडेय की याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, विधायक देवेंद्र यादव को जवाब पेश करने दिया 10 दिन का समय…
- Naxalite Encounter Update: अबूझमाड़ मुठभेड़ में ढेर पांच नक्सलियों की हुई पहचान, 21 लाख का इनाम था घोषित …
- तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को बताया 20 साल पुराना बीज, कहा- अब समय आ गया है कि नए ब्रांड का बीज रोपा जाए, ताकि आने वाले…