असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा मे रहते हैं । कभी बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर तो कभी कट्टरपंथियों पर सख्त एक्शन को लेकर सीएम हिमंता खबरों मे किसी न किसी तरह बने ही रहते हैं। इसी कड़ी में सीएम हिमंता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। इस वीडियो में वह एक मुसलमान व्यक्ति को भाजपा जॉइन करने की सलाह दे रहे हैं। हिमंता ने एक्स पर पोस्ट किए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘सबका भला भाजपा से जुड़ने में हैं।’ यह वीडियो एक्स पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो में क्या आया नजर
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सीएम हिमंता किसी कार्यक्रम से बाहर निकल रहे हैं। वहां पर टोपी पहने एक मुसलमान व्यक्ति खड़ा है। हिमंता उस व्यक्ति को गले लगाते हैं। इसके बाद वह उससे पूछते हैं, ‘आप कैसे हैं? अच्छे हैं?’ जवाब में वह मुसलमान व्यक्ति गर्दन हिलाता हुआ मुस्कुराता रहता है। इसके बाद हिमंता उसके कंधे पर हाथ रखकर आगे बढ़ते जाते हैं। इस बीच वह उससे लगातार बातें करते हैं।
तरह-तरह के कमेंट्स
असम के मुख्यमंत्री के एक्स अकाउंट पर लोग इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कुछ लोग तो हिमंता सरमा को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘जैसे आपका भला हो गया’। एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये लोकतांत्रिक देश है किसको कहां जुड़ना है ये ये कोई हिमंत बिस्वा सरमा तय नहीं करेगा सबको अपना दल और नेता चुनने की समझ और अधिकार है।’ गौरतलब है कि असम में बेदखली अभियान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। मुस्लिम तंजीम इस अभियान को लेकर हिमंता सरमा के विरोध में है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक