हर व्यक्ति अपने खाली समय में स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया खोलकर चेक कर ही लेता है. ऐसे में सफर के दौरान हम बैठे बैठे अक्सर Gmail, WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram या Youtube जैसे सोशल एप्स का साहारा लेते हैं, लेकिन फ्लाइट में सफर के दौरान इंटरनेट की सुविधा न होने से यात्री बोर हो जाते हैं और खास करके लंबे सफर में यह परेशानी ज्यादा महसुस होता है, लेकिन अब यात्री हवाई जहाज में बैठकर भी 5G कॉल और इंटरनेट का मजा ले सकेंगे.

दुनियाभर की हवाई जहाज कंपनियां सभी यात्रियों से प्लेन में अपने फोन को बंद करने या एयरप्लेन मोड पर ऑन रखने का निर्देश देती है. कंपनियां इसके पीछे यात्रियों की सुरक्षा का कारण बताते हुए कहती हैं कि मोबाइल में मिलने वाली फ्रिक्वेन्सी का टकराव प्लेन के सिस्टम से हो सकता है, जिससे प्लेन को उड़ान के समय दिक्कत हो सकती है. इस कारण सभी यात्री प्लेन के दिशा-निर्देश का पालन करते हैं, लेकिन अब ये सब बातें गुजरे जमाने की हो सकती हैं और आने वाले दिनों में आप हवाई जहाज में भी अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट चला सकेंगे.

Inflight 5G नए अवसर पैदा करेगा यूरोपीय संघ
ईयू कमिश्नर थियरी ब्रेटन ने कहा कि 5G लोगों के लिए इनोवेटिव सर्विसेज और यूरोपीय कंपनियों के लिए नए मौके खोलेगा. उन्होंने आगे कहा कि जब सुपर-फास्ट, उच्च-क्षमता कनेक्टिविटी क्षमता की बात आती है तो आकाश की कोई सीमा नहीं रह जाती है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यात्रियों के लिए 5G सेवा कब उपलब्ध कराई जाएगी. इससे पहले उड़ान के दौरान यात्रियों से कहा गया था कि वे अपने उपकरणों को एयरप्लेन मोड में रखें. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इन नियमों में ढील दी गई है.

WI-FI पहले से मिलता है विमान में
यहां ये भी बता दें कि हवाई जहाज में वाईफाई की सुविधा 2008 से ही मिलनी शुरू हो गई थी. ये सुविधा ज़्यादातर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में ही मिलती है. हालांकि इस सुविधा के लिए विमान कंपनियां यात्रियों से काफी ज्यादा पैसे वसूलती हैं और इसकी स्पीड भी काफी कम होती है

अब विमान में कैसे मिलेगा 5G इंटरनेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपियन एयरलाइन कंपनियां प्लेन में हाइ स्पीड इंटरनेट की उपलब्धता के लिए जिस उपकरण का इस्तेमाल करेंगी, उससे सैटेलाइट के माध्यम से धरती पर मौजूद मोबाइल नेटवर्क को जोड़ा जाएगा. इससे 100 MBPS से ऊपर की 5जी स्पीड मिलेगी.

इसे भी पढ़ें – देसी टाॅक कवि सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब : कुमार विश्वास समेत ख्यातिनाम कवियों ने सामाजिक कुरीतियों पर किया कड़ा प्रहार, बेटियों को सशक्त बनाने का दिया संदेश, देखें VIDEO…

देसी टाॅक कवि सम्मेलन : कवि सम्राट कुमार विश्वास ने राजनीतिक गलियारों की कविताएं सुनाकर बांधा समा, CM बघेल समेत कई जनप्रतिनिधयों ने कविताओं पर खूब ठहाके लगाए

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर CM ने दी सौगात : भूपेश बघेल ने 33.96 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पण, नवा रायपुर में बनेगा गुरु घासीदास बाबा स्मारक और संग्रहालय

ट्रेंड में छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के 4 साल कर रहा ट्रेंड, ट्विटर पर छाई CG सरकार…

CG NEWS : बारातियों पर चाकू से हमला, 7 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर