अक्टूबर महीने में आप इस चार बार चांदनी रात में ताज महल की खूबसूरती निहार सकते है. सफेद संगमरमर से बने ताज महल की सुंदरती अक्टूबर में ‘शरद पूर्णिमा’ के दौरान बेहद खूबसूरत नजर आती है, इसे देखने के लिए रात को देखने के लिए प्रशंसकों के लिए राह खुली रहेगी.

अधीक्षण ने कहा कि “ताज महल शुक्रवार को बंद रहता है, इसलिए पर्यटकों को शनिवार से मंगलवार तक चार दिनों के लिए रात में स्मारक देखने की अनुमति होगी.” जहां तक टिकटों का सवाल है, इच्छुक लोग एएसआई (ASI) कार्यालय में काउंटर से रात को देखने की तारीख से एक दिन पहले अपना टिकट खरीद सकते है.

इसे भी पढ़ें – रुपए के मूल्य में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले 82 रुपए से पार हुई कीमत…

इस अक्टूबर, शरद पूर्णिमा 9 और 10 की मध्यरात्रि को मनाई जाएगी. इस खूबसूरत रात को चमकी के नाम से जाना जाता है. इस दिन प्रेम का प्रतीक ताज महल हीरे की तरह चमकता है, जब चांदनी सफेद संगमरमर के कोणों से टकराती है.

यह एक ऐसा समय है जब दुनिया भर से पर्यटक इस सुंदरता का अनुभव करने के लिए भीड़ लगाते है. 2021 में, ताज महल को हर महीने पूर्णिमा के आसपास पांच रातों के लिए खुला रखा गया था.

इसे भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड पर 80 हजार खर्च करती है ये महिला, ‘शुगर बेबी’ के कारण बनी चर्चा का विषय, जानिए क्या है वजह …

याद रखने वाली चीजें

1) ताज महल को रात में देखने के अनुभव के लिए केवल 400 लोगों को अनुमति दी जाएगी.

2) इन लोगों को आगे आठ स्लॉट में बांटा जाएगा, जो रात 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा.