नई दिल्ली . नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच रेस्तरां टिकट टू टेस्ट (टी3) गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. इसमें एक साथ 48 लोग बैठकर लजीज व्यजनों का स्वाद ले सकेंगे.
इसके भीतर ही एक छोटा सा काउंटर और दो शौचालय बनाए गए हैं. दिल्ली में जल्द ही तीन अन्य स्टेशन पुरानी दिल्ली, चाणक्यपुरी और आनंद विहार पर भी कोच रेस्तरां खोलने की तैयारी है. रेलवे मंत्रालय ने देशभर में कोच रेस्तरां खुलवाने एवं उसे बढ़ावा देने का निर्णय लिया था. सरकार की इस पहल पर देश के कई रेलवे स्टेशनों पर कोच रेस्तरां खोले जा रहे हैं. दिल्ली में चार रेलवे स्टेशनों पर रेस्तरां खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए टेंडर के माध्यम से कुछ माह पूर्व मंजूरी दी जा चुकी है.
सेल्फी के लिए भव्य सजावट की
रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ टिकट टू टेस्ट नाम से कोच रेस्तरां खोला जा रहा है. इसे किसी शानदार रेस्तरां की तरह तैयार किया गया है. इसमें 48 लोगों के बैठने की क्षमता है. कोच में दोनों तरफ टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल के साथ दो सोफे लगे हुए हैं, जिन पर चार लोग आराम से बैठ सकते हैं.