स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर 7 से 11 जून तक द ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर सबकी नजरें टिकी होंगी. सिराज अपनी तेज रफ्तार गेंद को दोनों तरह मूवमेंट कराने में सक्षम है जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है. उन्होंने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

आईपीएल में आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले सिराज के बारे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि मैं इस वर्ष देर से आरसीबी से जुड़ा लेकिन इससे पहले वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा था. वह हमेशा विकेट हासिल करता तथा उसका इकोनामी रेट इतना शानदार होता कि कभी-कभी चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसे हासिल करना असंभव था. उसका अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण शानदार था और वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा था.

बता दें कि, डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं और 32.86 की औसत से 31 विकेट झटके हैं. उनकी इकॉनमी 3.54 की रही है. इस दौरान सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर चार विकेट रहा है. इस दौरान उन्होंने तीन बार चार विकेट लिए हैं. हालांकि, वह पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. चूंकि, डब्ल्यूटीसी का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाना है और वहां पर उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले हैं और 18 विकेट झटके हैं. इसलिए, इस प्रतिष्ठित मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
 लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें