लंबे समय तक धूप में खड़े रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत पहुंचाने की कोशिश में, आईआईएम वडोदरा के छात्रों द्वारा विकसित एसी हेलमेट का ट्रैफिक पुलिस विभागों द्वारा परीक्षण किया जा रहा है. वडोदरा ट्रैफिक पुलिस के बाद, अब भुवनेश्वर ट्रैफिक पुलिस भी इन हेलमेटों का इस्तेमाल कर रही है. देश के ज्यादातर हिस्सों में जहां बाहरी तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. वहां ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ठंडक पहुंचाने में ये एसी हेलमेट मददगार साबित हो सकते हैं.
IIM के छात्रों ने बनाया एसी हेलमेट
ये एसी हेलमेट बैटरी से संचालित है. यह सिर के चारों तरफ हवा का संचार करती है. वडोदरा में लगभग 450 ट्रैफिक कर्मियों को ये हेलमेट बांटे गए हैं. बताया जा रहा है कि यह एसी हेलमेट आईआईएम के स्टूडेंट्स ने बनाया है. एसी वाली हेलमेट पहने हुए ट्रैफिक कर्मियों ने एक बोर्ड अपने हाथ में ले रखा है, जिसमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को भुवनेश्वर में प्रायोगिक तौर पर एसी हेलमेट का ट्रायल किया. हेलमेट शरीर के तापमान को लगभग 15 डिग्री तक ठंडा कर सकता है. 6 घंटे फुल चार्ज करने के बाद हेलमेट 8 घंटे तक काम कर सकता है. हेलमेट में कठोर प्लास्टिक ढाल से बना एक चश्मा भी होता है जो पुलिसकर्मियों की आंखों को सूरज की रोशनी से बचाता है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
प्रायोगिक आधार पर कुछ ट्रैफिक कर्मियों को सौंपे गए हैं, कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि इस कदम से गर्मी की लहर से पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित होगी और ट्रैफिक पुलिस को लगातार गर्मी के बीच लंबे समय तक खड़े रहने की शारीरिक परेशानी के बिना अपना कर्तव्य निभाने में मदद मिलेगी. एसी हेलमेट के लॉन्च के दौरान कमिश्नर संजीब पांडा, डीसीपी ट्रैफिक पीके राउत और एसीपी शरत कुमार साहू मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक