Bihar Jobs News: वे सभी उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बिहार में काम करना चाहते हैं, उनके लिए नौकरी पाने का यह शानदार अवसर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना ने 2025 में विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), पटना ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 54 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 है.
योग्यता
- संबंधित विषय में PhD की डिग्री अनिवार्य है.
- B.Tech/BE/BS या इंटीग्रेटेड UG-PG डिग्री होनी चाहिए.
- पिछली डिग्रियों में कम से कम 60% अंक जरूरी हैं.
- जिन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में रिसर्च का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी.
कैसे होगा चयन
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे, उनका चयन कुल 3 चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग होगी, यानी आवेदन के आधार पर उपयुक्त उम्मीदवारों को चुना जाएगा. इसके बाद उन्हें एक प्रजेंटेशन देना होगा, जिसमें वे अपने विचार और योग्यताएं प्रस्तुत करेंगे. अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसमें उनके अनुभव, समझ और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाएगा. इन तीनों चरणों के आधार पर ही अंतिम चयन किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले NIT पटना की वेबसाइट nitp.ac.in पर जाएं.
- ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर फैकल्टी रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट करें.
- सब्मिशन के बाद एक यूनिक नंबर मिलेगा, इसे नोट करें.
- फीस भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट निकालें.
- भरा हुआ फॉर्म नीचे दिए पते पर भेजें, डायरेक्टर, NIT पटना, अशोक राजपथ, पटना – 800005
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी और प्रेमिका मिलकर चला रहे थे अश्लील वीडियो का कारोबार, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें