Bihar Jobs News: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ERS रिव्यूअर के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार SBI की वेबसाइ sbi.co.in पर जाकर 22 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने के लिए अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं.
कुल पद
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 30 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इनमें पदों का आरक्षण इस प्रकार निर्धारित किया गया है, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 4 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 7 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 3 पद, और सामान्य वर्ग (UR) के लिए 14 पद आरक्षित हैं.
योग्यता
इन पदों के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास SBI द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई शैक्षणिक योग्यता और अनुभव है. साथ ही उम्मीदवार की उम्र भी तय सीमा में होनी चाहिए. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
चयन प्रकिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, जिसमें योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा, जो कुल 100 अंकों का होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र को वरीयता दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- SBI की वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाएं.
- विज्ञापन संख्या “CRPD/RS/2025-26/01” पर क्लिक करें.
- अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर (JPEG फॉर्मेट) और बायोडाटा, पहचान पत्र और पेंशनभोगी आईडी (PDF फॉर्मेट)
- जानकारी जांचकर फॉर्म सबमिट करें.
- एक कॉपी भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दरिंदगी की सारी हदें पार! पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें