नई दिल्ली . दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने के लिए प्रस्ताव पास किया है. इसके तहत उम्र पूरी कर चुके वाहनों के स्क्रैप करने पर नए वाहन खरीदने के दौरान मोटर वाहन कर में 20 % की छूट मिलेगी. छूट की अधिकतम राशि स्क्रैप वाहन के मूल्य के 50 % से अधिक नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव को उपराज्यपाल के पास भेज दिया है. दिल्ली में 54 लाख से अधिक वाहन अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा इस कदम का उद्देश्य प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को सड़कों से हटाना और नए स्वच्छ वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है. उम्मीद है कि लोग पर्यावरण अनुकूल परिवहन विकल्पों को अपनाने के लिए आगे आएंगे.
नए डीजल परिवहन वाहनों की खरीद पर 10 % छूट सरकार के मुताबिक, प्रस्ताव को LG से मंजूरी मिलने के बाद नए पेट्रोल, CNG या LPG गैर-परिवहन वाहनों की खरीद पर वाहनों के पंजीकरण पर देय मोटर वाहन कर में 20 % की छूट, वहीं नए डीजल वाहनों के लिए यह छूट 15 % होगी. नए पेट्रोल, CNG या LPG परिवहन वाहनों के मामलों में यह छूट 15 % और नए डीजल परिवहन वाहनों की खरीद पर 10 % की छूट मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक