लखनऊ. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. योगी आदित्यनाथ सरकार दीपावली का तोहफा देने जा रही है. राज्य सरकार त्योहार पर मुफ्त एलपीजी सिलिंडर देगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया.

दीपावली के मौके पर उज्ज्वला कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त एलपीजी सिलिंडर दिया जाएगा. वहीं, दूसरा मुफ्त सिलिंडर होली के मौके पर दिया जाएगा. जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा. यूपी में कुल 1.75 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शनधारक हैं.

इसे भी पढ़ें – दशहरा और दीपावली में होगी निर्बाध बिजली सप्लाई, विद्युत विभाग ने दिए ये निर्देश…

योगी कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही योजना को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. दीपावली से पहले उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के घरों में मुफ्त सिलिंडर पहुंचाने की योजना है. 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने संकल्प पत्र में उज्जवला कनेक्शनधारकों को साल में दो एलपीजी सिलिंडर देने का वादा किया था.

इसे भी पढ़ें – Shamli News : खेत में काम कर रहे दो लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनों की हुई मौत

दोबारा सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने बजट में उज्ज्वला कनेक्शनधारकों को मुफ्त सिलिंडर दिए जाने के लिए बजट का आवंटन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी उज्जवला कनेक्शनधारकों के खातों में डायेरक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए एलपीजी सिलिंडर की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक