WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. पिछले कुछ वक्त से कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स जोड़ रही है. हालांकि, बहुत से लोगों को अपनी प्रोफाइल फोटो (profile photo) को लेकर प्राइवेसी की चिंता रहती है. उन्हें लगता है कि कहीं कोई उनकी फोटोज का स्क्रीनशॉट (screenshot) तो नहीं ले रहा है. वैसे अभी तक कोई भी चाहे तो WhatsApp पर आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट ले सकता है. हालांकि, ऐप इसे बैन करने पर लंबे समय से काम कर रहा था. अब ये फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इस ऐप की खास बातें.

स्क्रीनशॉट को किया गया ब्लॉक

व्हाट्सऐप के इस नए अपडेट की वजह से यूज़र्स के प्रोफाइल पिक्चर (profile picture) का कोई भी स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. अब यूज़र्स अगर किसी फ्रेंड के प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेंगे तो उनके फोन में एक ब्लैक स्क्रीन वाला स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा. इस फीचर की टेस्टिंग के दौरान एक यूज़र ने जब प्रोफाइल पिक्चर की स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की तो उन्हें एक वॉर्निंग दिखी, जिसमें लिखा था कि, ऐप रिस्ट्रिक्शन्स की वजह से आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं. यह फीचर डीफॉल्ट रूप से एक्टिवेट होगा और इसे बंद करने का कोई तरीका नहीं है. हालांकि, इस फीचर के स्टेबल वर्जन में कोई वॉर्निंग नहीं दिखाई दी बल्कि स्क्रीनशॉट लेने पर एक ब्लैक इमेज फोन में सेव हो जाती है.

आपको बता दें कि पहले व्हाट्सऐप यूज़र्स (WhatsApp Users) को उनके कॉन्टैक्ट में मौजूद यूज़र्स के प्रोफाइल पिक्चर को सेव करने की अनुमति देता था, जो कि प्राइवेसी का एक गंभीर उल्लंघन था. मेटा की स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने विचार किया और प्रोफाइल पिक्चर को सेव करने वाला ऑप्शन देना बंद कर दिया, लेकिन फिर भी यूज़र्स प्रोफाइल पिक्चर्स की स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, जिसकी वजह से व्हाट्सऐप का यह प्राइवेसी प्लान फेल हो रहा था. अब व्हाट्सऐप का यह उद्देश्य सफल हो जाएगा.