रायपुर– डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज राजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आपके माता-पिता के कर्मों की वजह से आप यहां पर है इसलिए आप पूरी ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि आपको अपने बच्चों के सामने सर झुकाना न पड़े.
डीजीपी बनने के बाद डीएम अवस्थी पहली बार पुलिस कंट्रोल पहुंचे. इस दौरान कंट्रोल रूम में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीजीपी ने रायपुर जिला के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में आईजी दीपांशु काबरा, एसपी अपरेश मिश्रा के अलावा जिले के सभी सीएसपी, एएसपी और टीआई शामिल हुए.
बैठक में डीजीपी ने पहले पुलिस अधिकारियों से परिचय लिया, फिर बेहतर पुलिसिंग करने की सलाह दी. उन्होंने पीड़ितों की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने की सलाह दी. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि आप ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि आपको अपने बच्चों के सामने सर झुकाना न पड़े.
आईजी दीपांशु काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए अधिकारी आए हैं, उनसे उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने जाना कि वह किस तरह के काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में उन्होंने लोगों को बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की बाद सभी को कही. पुलिस बल की कमी को लेकर चर्चा नहीं हुई. इसके लिए अलग से चर्चा होगी.