दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के दौरान अब दिल्ली में हैं. मेसी और उनका दल चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस में ठहरा है, जहां उनके लिए होटल की एक पूरी मंजिल आरक्षित की गई है. होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट्स में वे ठहरे हैं, जिनका किराया प्रति रात करीब 3.5 से 7 लाख रुपये बताया जा रहा है. होटल स्टाफ को मेसी के ठहराव से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

हाथ मिलाने के लिए 1 करोड़ रुपये

होटल में चुनिंदा कॉरपोरेट और VIP मेहमानों के लिए एक बंद कमरे में ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम रखा गया है. NDTV के सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात की कीमत बेहद चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि कुछ कॉरपोरेट समूहों ने फुटबॉल के इस महान खिलाड़ी से मिलने और हाथ मिलाने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं. यह कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय रखा गया है और इसमें बेहद सीमित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा.

मेसी को मिले खास तोहफे

दिल्ली में मेसी को खास तोहफों से नवाजा गया. इस खिलाड़ी से आईसीसी चीफ जय शाह ने मुलाकात की और उन्हें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की एक टिकट भी गिफ्ट की गई. मेसी को भारत और अमेरिका के मैच का टिकट दिया गया है. मेसी को एक खास बल्ला और टीम इंडिया की जर्सी भी दी गई..

मेसी ने भारत में मिले खास प्यार का आभार भी व्यक्त किया. मेसी ने अरुण जेटली स्टेडियम में कहा, ‘मैं भारत में मिले प्यार का शुक्रगुजार हूं. हमारे लिए ये खास लम्हा था. हम ये प्यार अपने साथ ले जाएंगे और इसे लौटाएंगे भी. उम्मीद है कि एक दिन मैं दोबारा भारत लौटूंगा और यहां मैच भी खेलूंगा.‘

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m