स्पोर्ट्स डेस्क. विदर्भ (VCA) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) भारतीय टी20 टीम (Indian T20I team) जगह मिलने के बावजूद डेब्यू से वंचित रहने को लेकर चिंतित नहीं है. जितेश इस वर्ष श्रीलंका (Sri Lanka tour of India) के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और पिछले महीने आयरलैंड (India tour of Ireland) के खिलाफ समाप्त हुए टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे. अब उन्हें हांगझोऊ एशियन गेम्स (Asian Games 2023, Hangzhou) में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन, इस बार उन्हें देश के लिए खेलने के अपने सपने को पूरा होने की उम्मीद है. जितेश रविवार को कुर्वेज स्कूल में नागपुर क्रिकेट एकेडमी (NCA) द्वारा आयोजित शीर्ष खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान बोल रहे थे.

दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि, मुझे एशियन गेम्स में भारतीय टी20 टीम के लिए डेब्यू का पता नहीं, लेकिन अपनी मेहनत पर पूरा विश्वास है. मैंने क्रिकेट को पैसों के लिए नहीं चुना. यह मेरा सपना है और अपने सपने को पूरा करने के लिए झगड़ना जरूरी है. मेरा मानना है कि, खिलाड़ियों को भविष्य की चिंता छोड़, वर्तमान में बने रहना चाहिए तथा वर्क एथिक्स और प्रोसेस पर भरोसा रखाना चाहिए.

पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में 156.06 की स्ट्राइरेट से 309 रन बनाए. इससे पहले वह मुंबई इंडियन्स का हिस्सा रह चुके हैं. जितेश ने कहा कि दोनों फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ में कोई फर्क नहीं है. जब आप ग्रोइंग ऐज में होते हैं तो आपको सब कुछ सीखना होता है. एक समय ऐसा भी आता है जब कोच से ज्यादा खुद अपने खेल को समझना और उसकी बेहतरी के लिए मेहनत करना होता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें