स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कमी नहीं है, एक से बढ़कर एक खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं, और उसकी सबसे बड़ी वजह है कि एक मजबूत खेल स्ट्रेक्चर. वैसे तो सरफराज खान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए कोई नया नाम नहीं हैं, काफी कम उम्र से ही ये खिलाड़ी अपनी अद्भुत प्रतिभा की वजह से सुर्खियां बटोरते रहा है. और फिर आईपीएल में भी खेल चुके हैं. और अब रणजी क्रिकेट में नाबाद तिहरा शतक लगाकर सुर्खियों में तो आ ही गए हैं, साथ ही जिस अंदाज में उन्होंने तिहरा शतक लगाया है, उसके बाद तो और ज्यादा इनकी चर्चा जोर पकड़ चुकी है.

दरअसल मुंबई के खिलाड़ी सरफराज खान ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी क्रिकेट मैच में नाबाद तिहरा शतक जड़ दिया जिसमें 76.98 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने ये कारनामा किया है. अपनी इस पारी में सरफराज खान ने 391 गेंद में नाबाद 301 रन ठोके हैं, जिसमें 30 चौके और 8 सिक्सर लगाए हैं.

सरफराज खान की इस पारी से टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंन्द्र सहवाग की याद भी आ गई, क्योंकि वीरेंन्द्र सहवाग जब भी कभी शतक लगाते थे तो ज्यादातर मौकों पर उनके बल्ले से सिक्सर से ही शतक देखने को मिलता था मतलब साफ हो वो इस अहम मौके पर भी विकेट की परवाह नहीं करते थे कुछ इसी अंदाज में सरफराज खान ने भी 294 रन के स्कोर के बाद सिक्सर लगाकर अपना शतक पूरा किया, और फिर 250 रन पूरे करने के लिए भी सिक्सर लगाया. सरफराज खान का यही अंदाज उनकी ये पारी देखने वालों का दिल जीत लिया.