स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में अगर आप कुछ अच्छी पारियां खेल देते हैं तो फिर सुर्खियों में आते आपको देर नहीं लगती है, कुछ ऐसा ही कमाल एक बार फिर से युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कर दिखाया है, जो मुंबई की ओर से इन दिनों रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं, और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर मजबूत स्तंभ साबित हो रहे हैं.
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए इसके पिछले ही मैच में सरफराज खान ने 301 रन की शानदार पारी खेलकर सुर्खियों में आ गए थे.
और अब इसके बाद अपने अगले ही रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जो कि हिमाचल प्रदेश के साथ खेला जा रहा है फिर से दोहरा शतक लगातार सुर्खियों में हैं.
हिमाचल के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफी में इन दिनों हिमाचल प्रदेश और मुंबई के बीच मुकाबला जारी है जहां मुंबई की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, हिमाचल प्रदेश की टीम ने शुरुआती झटके देकर मुंबई को मुश्किल में ला दिया था. लेकिन सरफराज खान ने ऐसी आक्रामक और तूफानी पारी खेल दी जिसने सारे दबाव को उड़ा दिया.
और मुंबई की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ चली है, सरफराज अहमद ने मैच के पहले ही दिन 213 गेंद में 226 रन नाबाद जड़ दिए हैं और अपनी इस पारी में सरफराज खान ने 32 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने 5 विकेट खोकर 372 रन बना लिए हैं. और अभी भी सरफराज अहमद नाबाद हैं. एक बार फिर से उनके पास इस दोहरे शतक को फिर से तिहरे शतक में तब्दील करने का मौका है.
गौरतलब है कि सरफराज अहमद य़ुवा खिलाड़ी हैं जो इन दिनों गजब के फॉर्म में हैं, और जिस तरह की बल्लेबाजी रणजी क्रिकेट में इन दिनों कर रहे हैं, उससे उन्होंने सबका ध्यान इन दिनों अपनी ओर खींच लिया है.