मुंबई. सौराष्ट्र के एक युवा बल्लेबाज अवि बरोट का निधन हो गया है. बरोट का निधन शुक्रवार को 29 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट आने के कारण हुआ है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के हवाले से युवा बल्लेबाज के निधन की जानकारी दी गई है.

अवि बरोट सौराष्ट्र के अलावा हरियाणा और गुजरात के लिए भी क्रिकेट खेल चुके थे, इसके साथ ही वह टीम इंडिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, अवि रणजी क्रिकेट चैम्पियन टीम का भी हिस्सा थे. BCCI के सचिव जय शाह समेत कई अन्य बड़े दिग्गजों और पूर्व खिलाड़ियों ने अवि के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें – KKR से मैच हारने के बाद शिखर धवन ने किया भावुक पोस्ट, कहा- सीजन अच्छा रहा, सब कुछ दिया लेकिन … 

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बयान जारी कर बताया गया है, कि अवि बरोट के इस तरह चले जाने से हर कोई हैरान और दुखी है. 15 अक्टूबर 2021 की शाम को अवि बरोट कार्डिएक अरेस्ट आने के कारण हमें छोड़कर चले गए.

इसे भी पढ़ें – Death News : 89 साल की उम्र में Farrukh Jaffer का निधन, साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान से किया था डेब्यू …

बता दें कि अवि बरोट एक बल्लेबाज थे, जो ऑफब्रेक बॉलिंग भी करते थे, साथ ही विकेटकीपिंग भी किया करते थे. अवि ने कुल 38 फर्स्टक्लास मैच खेले, जिसमें 1547 रन बनाए. वहीं करीब 38 लिस्ट ए मैच में 1030 रन बनाए. सिर्फ 20 टी-20 मैच में 717 रन बनाए.

सौराष्ट्र की टीम ने जब रणजी ट्रॉफी जीती थी, तब अवि बरोट उस विजेता टीम का हिस्सा थे. अवि ने सौराष्ट्र के लिए 21 रणजी मैच, 17 लिस्ट ए मैच, 11 टी-20 मैच खेल चुके थे. अवि बरोट ने अपना आखिरी मैच इसी साल मार्च में खेला था.