भुवनेश्वर. ओडिशा में शिक्षकों से लेकर ड्राइवर यूनियन तक सभी आंदोलन कर रहे हैं. कोई अपने गुजारा के लिए तो कोई संगठन अपने हक के लिए सड़क पर उतर आया है. शुक्रवार को प्रदेश के सभी सरपंच नेशनल हाईवे पर उतर आए और अनिश्चित काल तक धरना देने की चेतावनी दी है. उनकी मुख्य मांग है कि कानून में दर्ज अधिकार उन्हें मिलने चाहिए. साथ ही इंजीनियरों ने भी अपनी मांगो को लेकर आंदोलन किया. इस दौरान युवा इंजीनियरों की गांधीगिरी ने सबका ध्यान खींचा.

दरअसल, इंजीनियर्स डे पर युवा इंजीनियरों ने जूते पॉलिश कर और मूंगफली बेचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इंजीनियर्स डे पर लोअर पीएमजी में युवा इंजीनियरों ने जूते पॉलिश किए. उनमें से कुछ ने मूंगफली के साथ-साथ तिल बेचकर प्रदर्शन किया. जहां वे एक रुपये में जूते पॉलिश कर रहे थे, वहीं उन्होंने काजू 20 किलो और मूंगफली 30 रुपये किलो में बेची. इंजीनियरों के इस अनोखे विरोध की खूब चर्चा हो रही है.

इस तरह की गांधीगिरी का मुख्य उद्देश्य सरकार का ध्यान उनकी ओर खींचना था, कि युवा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी ना मिलने की वजह से जूते पॉलिश कर रहे हैं. ये सब कुछ सरकार देखे और उनके दर्द को समझे. बता दें कि युवा इंजीनियर GATE परीक्षा का विरोध करते हुए राज्य में खाली पड़े इंजीनियरिंग के पदों को भरने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष विजय पटनायक ने भी आंदोलन का समर्थन किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें