रायपुर. यंग इंडियंस रायपुर चेप्टर ने रविवार को  “बंच ऑफ फूल्स” के सहयोग से एक सफाई और चित्रकला कार्यक्रम का आयोजन कचना स्थित प्राथमिक शाला में किया. इस कार्यक्रम में यंग इंडियंस और बंच ऑफ फूल्स के 50 से ज्यादा सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही शाला के कुछ बच्चों ने भी स्कूल की दिवारों में अच्छे संदेश वाले चित्र बनाया. लगभग 5 घंटे चले इस कार्यक्रम में सदस्यों ने शिक्षा, स्वच्छता, शौच, वृक्षारोपण व जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों में चित्र बनाकर एक खूबसूरत संदेश देने की कोशिश की.

यंग इडियंस रायपुर चेप्टर के चेयरमैन तरंग खुराना ने बताया कि उनका ग्रुप पिछले 6 महीनों से इस शाला में अलग-अलग कार्य कर रहा है. पिछले यहां नाली, वाशिंग एरिया और कूकिंग एरिया में निर्माण व मरम्मत का कार्य उनके ग्रुप द्वारा किया जा चुका था. बंच ऑफ फूल्स के संस्थापक सदस्य सचिन भुवाल्का ने बताया कि उनका यह ग्रुप रायपुर के अलग-अलग स्थानों में पिछले 5 वर्षों में 250 से ज्यादा ऐसे सफाई और सौंदर्यकरण कार्य कर चुका है.

कचना के नवनिवार्चित पार्षद गोपेश साहू, शाला के प्रधान अध्यापक अनिता देवांगन और शिक्षिका सुनिला फेक्लीन ने यंग इंडियंस और बंच ऑफ फूल्स का आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजन करते रहने की अपील की. यंग इंडियंस के ग्रुप से तरंग खुराना, शशांक नत्थानी, आदित्य मुदड़ा, रोमिल राठी, रितेश गन्देचा, आदित्य जोशी, श्रेया अग्रवाल, शोभित मलानी, नुपुर मलानी, प्रतीक शुक्ला, अनुजा शुक्ला, जुगल मदनानी, राहुल गर्ग और आयुश दीवानजी ने हिस्सा लिया. बंच ऑफ फूल्स से सचिन भुवाल्का, अभिषेक गांधी और लगभग 25 नया सदस्यों ने इस आयोजन में अपना सहयोग दिया.