नई दिल्ली। देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच दिल्ली में एक युवा आईपीएस अफसर पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है. इससे पहले इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
दिल्ली में किसी आईपीएस अफसर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला माना जा रहा है. हालांकि अपने आईपीएस को कोरोना संक्रमित होने की आधिकारिक पुष्टि महकमे की ओर से मंगलवार देर रात तक नहीं की गई है. पॉजिटिव आईपीएस शाहदरा जिले में तैनात हैं. कोरोना संक्रमित युवा आईपीएस अधिकारी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. इनके संपर्क में आने वाले तीन लोगों को एहतियातन होम क्वारंटीन किया गया है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि मंगलवार को जारी आकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार 756 हो गई है. इनमें से 46 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. जबकि 22 हजार 454 मरीज ठीक हुए है और 2 हजार 293 लोगों की मौत हो चुकी है.