मनीष मारू, आगर मालवा। जिले में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक नशेड़ी बेटे ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। युवक ने नौकर के साथ मिलकर पिता को ₹ 5लाख की चपत लगा दी। हालांकि पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करते हुए नौकर को गिफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी बेटा अब भी फरार है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: पीएससी परीक्षा परिणाम पर जबलपुर हाईकोर्ट की रोक, 26 को अगली सुनवाई
दरअसल जिले के नलखेड़ा के चौक बाजार में नावेल्टी जनरल स्टोर्स के नाम से राजकुमार ओसवाल की एक शॉप है। बुधवार को दुकान में एक झोले में रखे 5 लाख रुपए और अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी हो गया था। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने नलखेड़ा थाने में दर्ज कराई थी।
इसे भी पढ़ेः पूर्व मंत्री को बिना मास्क देख सिंधिया ने अपना मास्क पहनाया, कांग्रेस ने लगाया ये बड़ा आरोप…
दुकान में ही छुपा दिया था रकम
आगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी राकेश कुमार सगर ने घटना का खुलासा किया। एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि घटना को दुकान में काम करने वाले नौकर बबलू सूर्यवंशी और फरियादी के बेटे प्रांजल ने अंजाम दिया था। चोरी का माल फरियादी की दुकान में ही छुपा दिया था। पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी बेटा अब भी फरार है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक