कृष्ण कुमार मिश्रा, जौनपुर. जिले में दो थाना क्षेत्रों में विवाहित समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियापुर में 17 वर्षीया कृष्णा पुत्र नरेश ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. परिजन ने जब शव को लटकते देखा तो कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि आशीष सोनी के मकान में किराए पर यह परिवार रह रहा था. मृतक के एक बहन तीन भाई हैं. इसी के साथ गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव के अनुसूचित बस्ती निवासी 23 वर्षीया विवाहिता संजना देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की.

इसे भी पढ़ें : दोस्त बने जानी दुश्मनः 3 दोस्तों ने मिलकर अपने यार को दी खौफनाक मौत, जानिए खूनीखेल की खौफनाक दास्तां

अभिषेक कुमार की पत्नी संजना देवी और सास संगीता देवी घर पर रहते थे. अभिषेक और उसका भाई डेढ़ महीने पहले रोजी रोटी के लिए अहमदाबाद गए थे और वहीं रहते थे. शुक्रवार को सास संगीता अपने मायके पकड़ी गांव गई थी. रात को संजना ससुराल में घर पर अकेली थी. रात को सास संगीता ने कई बार बहु संजना को हालचाल लेने के लिए फोन किया. लेकिन उसका फोन नहीं उठा. बहु का फोन नहीं उठा तो वह घबराकर मायके के एक युवक के साथ घर सरैया आ गई. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो संजना फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

ये मंजर देखने के बाद सास ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पर सीओ सिटी देवेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. मृतका का मायका गौराबादशाहपुर के तरसन्ड गांव में है. उसकी शादी 18 जून 2025 को ही हुई थी.