नोएडा. सेक्टर-51 (Sector-51) में सोमवार की शाम चलती कार में आग लग गई. घटना में कार सवार युवक और युवती झुलस गए. आनन-फानन में दोनों को शहर के शिवालिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली (Delhi) गांधीनगर निवासी पीयूष और खनक कार में सवार होकर नोएडा में आम्रपाली सिलीकोन सिटी आए थे. यहां से वापस लौटते वक्त होशियारपुर में रेड लाइट क्रॉस करने के दौरान उनकी कार में अचानक आग लग गई. थोड़ी ही देर में चलती कार आग का गोला बन गई. किसी तरह से युवक-युवती ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, वे आग की चपेट में आने से झुलस गए. घटना के दौरान सड़क पर जाम भी लगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में सीएनजी (CNG) लगी हुई थी. कंपनी फिटिड सीएनजी न होने के कारण सिलेंडर फट गया, जिससे आग लगी. हालांकि, सेक्टर-49 कोवताली पुलिस ने आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा होशियारपुर रेड लाइट के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि होंडा कंपनी की अमेज गाड़ी में अचानक आग लग गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि गाड़ी में लगे सीएनजी (CNG) सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है. इस घटना के दौरान गाड़ी में एक युवक और एक युवती सवार थी. दोनों बुरी तरीके से झुलस गए हैं.
पुलिसकर्मियों ने दोनों को अस्पताल में एडमिट करवाया
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. किसी तरीके से दोनों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिसकर्मियों ने दोनों को अस्पताल में एडमिट करवाया था. जहां पर दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.