अविनाश श्रीवास्तव,रोहतास। जिले के सासाराम सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक युवक तीन कोबरा सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया। दरअसल युवक सांप के डंसने के बाद अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था, लेकिन वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य लोगों ने जब उसके पास तीन बड़े-बड़े सांपों को देखा, तो वे दहशत में आ गये और अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
सांप के काटने पर अस्पताल पहुंचा युवक
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजपूर थाना क्षेत्र के गौतम कुमार को शनिवार को एक कोबरा सांप ने डंस लिया। सांप के डंसते हीं गौतम कुमार भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनके साथ तीन सांपों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
सभी सांप 8 से 10 फीट लंबे
दरअसल गौतम जब सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने बोरे में रखे तीनों सांपों को अस्पताल परिसर में हीं बाहर निकाल दिया, जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीनों सांपों की लंबाई लगभग 8 से 10 फीट थी और सभी जहरीले बताए गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने सांपों के साथ लोगों का कुछ देर के लिए मनोरंजन भी किया।
सांप पकड़ने में माहिर है पीड़ित
बताया जाता है कि पीड़ित गौतम कुमार सांप पकड़ने में माहिर हैं। वे लंबे समय से सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम करते आ रहे हैं। जिसके कारण लोग उन्हें स्नेक कैचर के रूप में जानते हैं। चूंकि शनिवार को गौतम आसपास के इलाकों से पकड़े गए तीन बड़े-बड़े सांपों को बोरी से निकाल रहे थे, तभी एक सांप ने उन्हें डंस लिया।
पीड़ित की हालत स्थिर, सांप वन विभाग के हवाले
वहीं चिकित्सकों के अनुसार पीड़ित गौतम कुमार की हालत स्थिर बताई जाती है और उन पर लगातार नजर रखी जा रही है। यह भी जानकारी दी गई कि गौतम कुमार सही समय पर इलाज कराने पहुंच गए, जिसके चलते उनकी जान बच गई। इधर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीनों सांपों को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- कैमूर: नहर में तैरता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मिली थी जान से मारने की धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


