मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले में एक युवक ने मानसिक तनाव में आकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक का नाम रितेश सिंह है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रितेश सिंह की एक युवक से कई वर्षों पुरानी गहरी दोस्ती थी। दोनों में इतना विश्वास था कि रितेश के दोस्त ने उसके नाम पर एक गाड़ी फाइनेंस करवा ली। तय यह हुआ था कि गाड़ी रितेश के नाम पर होगी लेकिन हर महीने की किस्त उसका दोस्त भरेगा। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बीते छह महीनों से दोस्त ने किस्त भरना बंद कर दिया, जिसके बाद बैंक रितेश सिंह पर लगातार दबाव बना रहा था।

लगातार मानसिक उत्पीड़न से टूट चुके रितेश ने आज कृषि उपज मंडी के पास कीटनाशक पी लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।
मामले की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि रितेश ने आत्महत्या के प्रयास से पहले एक सात पन्नों का विस्तृत नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी परेशानी, दोस्त की धोखाधड़ी और मानसिक दबाव का पूरा जिक्र किया है। इतना ही नहीं, जिस गाड़ी को लेकर पूरा विवाद है, वह इस समय गीदम थाना (जिला दंतेवाड़ा) में जप्त है। दरअसल, रितेश के दोस्त ने उस गाड़ी को कुछ बाउंसरों को किराए पर दिया था। ये बाउंसर किसी विवाद में फंस गए और उनके खिलाफ केस दर्ज होते ही पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।
फिलहाल दुर्ग पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। रितेश के बयान और छोड़े गए नोट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H