गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चोरी के शक में एक नशेड़ी युवक अनिल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों युवक नौशाद, अखलाक, सुब्हान पुराना फर्नीचर बेचते हैं और उनका दावा है कि मरने वाले को उन्होंने दुकान में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा था और पिटाई के बाद छोड़ दिया था।

शालीमार गार्डन इलाके के ACP सूर्यबली मौर्य ने बताया, 7 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे डायल-112 को सूचना मिली कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अनिल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: प्रेमिका के पति के मर्डर को 20 हजार में दी थी सुपारी, एडवांस को लेकर झगड़े के बाद हुई हत्या, ऐसे खुला राज

ACP ने बताया, पुलिस ने जब इस केस की छानबीन शुरू की तो पता चला कि अनिल को कुछ लोगों ने 6 सितंबर की रात पीटा था। लंबी जांच-पड़ताल के बाद गुरुवार देर रात पुलिस ने इस मामले में नौशाद, अखलाक, सुब्हान को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी का कलश विसर्जन करने गए थे लोग, नदी में डूबे चार किशोर, दो को बचाया, दो की तलाश जारी

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया, वे टीला मोड़ थाना क्षेत्र में सफेद गेट से लाल गेट के बीच पुराना फर्नीचर और लकड़ी बेचने की दुकान करते हैं। उनकी दुकानों में पिछले कई दिन से चोरियां हो रही थीं। 6 सितंबर की रात करीब एक बजे चौकीदार ने सूचना दी कि दुकान के अंदर एक युवक घुसा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Big News : एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- बदल दूंगा नक्शा, मचा हड़कंप

दुकानदारों ने बताया, जब वे मौके पर पहुंचे तो एक युवक पकड़ा गया। उसकी पहचान अनिल के रूप में हुई। वो बेहद नशे में था। आसपास के लोगों ने अनिल की पिटाई कर दी। इसके बाद उसको जाने दिया। दुकानदारों के अनुसार, अगली सुबह उन्हें उस युवक के मर जाने की सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें: Greater Noida : टेंट के वेयरहाउस में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जल कर राख

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक