CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपाने में कोई कसर नहीं छोड़ती, लेकिन सच्चाई इससे विपरीत है. आलम ये है कि, प्रदेश में सरेराह गुंडई चरम पर है. गुंडों के हौसले इस कर बुलंद हैं कि, बीच सड़क खूनी कांड को अंजाम देने में बिल्कुल भी नहीं कतरा रहे. ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक युवक अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर ले जा रहा था. तभी एक गुंडे ने युवक को गोली मार दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. ये घटना योगी राज के कानून व्यवस्था के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. जो योगी सरकार को आइना दिखाने के लिए काफी है.
बता दें कि, यूपी के शाहजहांपुर में मोहम्मद शोएब नामक युवक अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान एक गुड़े ने सामने से आकर गोली मारकर अपने साथियों के साथ बाइक में बैठकर फरार हो गया. हालांकि, गोली मारने की घटना नजदीक में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास खड़े लोग वारदात के बाद तत्काल दौड़कर पीड़ित के पास पहुंचे. साथ ही तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोली लगने के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज इलाज के ले जाया गया. हालत को नाजुक देखते हुए उसे बरेली रेफर किया गया था.
देखें खौफनाक वीडियो-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें