चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे इंदौर में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 2 लाख रुपए की 20 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।

SDM ऑफिस के दो बाबू निकले रिश्वतखोरः 10 हजार घूस लेते लोकायुक्त पुलिस ने दोनों को पकड़ा, कार्रवाई जारी

दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक बदमाश बाणगंगा क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है। टीम ने बाणगंगा पुलिस के साथ मिल कर एक टीम बनाई। जिसके द्वारा न्यू विजयनगर चौराहा बाणगंगा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा BJP में शामिल, CM मोहन ने दिलाई सदस्यता, विधानसभा चुनाव में भी मारी थी पलटी

तलाशी के दौरान युवक के पास से 20 ग्राम ब्राउनशुगर मिली। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख रुपए है। पूछताछ में पकड़ाए युवक ने अपना नाम मनीष बताया। मनीष पर पूर्व से एक दर्जन के करीब अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H