मनोज यादव, कोरबा। रामपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम नक्तिखार में एक युवक टावर पर चढ़ गया. घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी.
पुलिस के पहुंचने के पहले ही गांव के सरपंच और पंच उसे नीचे उतारने घंटों मशक्कत करते रहे लेकिन उसके बाद भी वो नीचे नहीं उतरा.
इसे भी पढ़े- फेसबुक से दोस्ती कर लड़की को प्यार के जाल में फंसाया, फिर बलात्कार कर की ब्लैकमेलिंग, अब पहुंचा हवालात
दरसअल, पूरा मामला ये है कि नक्तिखार दूज राम निवास करता है. दुजराम का आरोप है कि उसके घर पर आबकारी विभाग के कर्मचारी आये हुए थे और महुआ शराब जब्त कर कार्यवाही करने की बात कहते 10 हजार का मांग कर रहे थे. जबकि दुजराम का कहना है कि वो अपने पीने के लिए ही घर पर शराब बनाया था लेकिन आबकारी विभाग इस मामले में कार्यवाही करने की बात कहते हुए शाम 5 बजे तक 10 हजार मांगे थे. उसके पास नहीं था.
इसे भी पढ़े- विधानसभा में BJP विधायक ने पूछा- एथेनॉल बनाने चावल दिया जाएगा या धान ?
पत्नी की तबीयत खराब है और उसके इलाज में पैसा लग गया. खेत को भी गिरवी रखा है जो डूबने वाला है. ऐसे स्थिति में वो मानसिक रूप से परेशान हो गया था और अपनी जान देने घर के पास ही टॉवर में चढ़ गया. घंटों मशक्कत के बाद दुजराम नीचे उतरे और सरपंच, पंच और पुलिस को अपनी ये आपबीती बताई.
देखिए वीडियो-
https://youtu.be/NoHfCG1EKWg