वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. अब मामले ने तूल पकड़ लिया है. खाकी पर ‘खूनी’ दाग के आरोप हैं. मृतक के परिजनों और इलाके के ग्रामीणों थाने में जमकर हंगामा किया. ये कहानी एक्सीडेंट से शुरू हुई और रिश्वत होते हुए मौत तक जा पहुंची. अब इस मौत ने पुलिस विभाग को सवालों से घेर लिया है.

बताया जा रहा है कि हरीश गेंदले ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पर परिजन आरोप लगा रहे हैं कि एक स्कूली छात्रा जब साइकिल से अपने घर लौट रही थी, उस दौरान हरीश गेंदले जो बाइक पर था, उसकी टक्कर हो गई थी. इस बीच दोनों का विवाद हुआ.

इसके बाद छात्रा ने इस बात की शिकायत बिल्हा थाने में कर दी. पुलिस ने मामले में हरिशचंद्र और उसके पिता को थाने में बुलाया. उसके साथ पुलिस ने मारपीट की. आरोप ये भी है कि थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने हरीश से 20 हजार रुपये की मांग की.

उसके बाद खबर आई कि हरीश ने ट्रेन से कटकट आत्महत्या कर ली. मामले में खासा तूल पकड़ लिया है. परिवार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण बिल्हा थाने पहुंच गए. थाने का घेराव कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

इसमें परिजनों का आरोप है कि बाप-बेटे को पुलिसकर्मी ने पीटा है, जिससे आहत होकर बेटे ने मौत को चुनी. ट्रेन से कटकर जान दे दी. अब ट्रेन की पटरियों पर बिखरे खून के धब्बे सवाल बनकर उभर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित