प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले में सबार गांव के नाथ बाबा के पास गुरुवार को कैमूर रोहतास जिले को अलग करने वाली दुर्गावती नदी में बने छलका पुल को पार करने के दौरान एक युवक डूब गया। जिसका शुक्रवार को 22 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। यह क्षेत्र रामपुर प्रखंड के करमचट थाने के तहत आता है।

10 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम

घटना के बाद देर शाम रामपुर सीओ द्वारा पटना बिहटा एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाया गया।जिसके बाद पटना के बिहटा से 10 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम सबार दुर्गावती नदी पहुंच चुकी है। जो अपनी दो बोट तैयार कर नदी में भी एसडीआरएफ टीम उतर कर खोजबीन शुरू कर दिया है।

एसडीआरएफ टीम के हवलदार फैयाज अहमद खान ने बताया कि पटना के बिहटा से 10 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम को आपदा से कैमूर जिला से सूचना मिलने के बाद यहां पहुंची है। जिसमें दो हवलदार,6 सिपाही और दो गोताखोर शामिल है,दो बोट लाया गया है। डूबे हुए युवक का नदी में खोजबीन किया जा रहा है। घटनास्थल दुर्गावती नदी के किनारे सबार गांव के अलावा कई गांव के लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है,लोग देखने के लिए पहुंचे हुए है।

नथुनी शर्मा के रूप में आया युवक का नाम

बता दें डूबा हुआ युवक सबार गांव के नथुनी शर्मा का लगभग 24 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा बताया गया है। जिसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। एसडीआरएफ टीम के पहुंचने पर रामपुर बीडीओ दृष्टि पाठक,सीओ कुमारी भी घटनास्थल दुर्गावती नदी पहुंची औक घटना की जानकारी ली। साथ ही एसडीआरएफ टीम को निर्देश दिया कि डूबे हुए युवक को हर स्तर से खोजबीन निकालने का प्रयास कर रहे हैं। घटनास्थल पर करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित पुलिस अधिकारी और जवान भी तैयार है। इस मौके पर सबार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनय दुबे,सरपंच प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार, वार्ड सदस्य अजय रजक, सरोज पासी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और लोगों की भीड़ जुटी हुई है।