Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में छोटू नाम के एक युवक ने गुस्से में ब्लेड से अपना हाथ इसलिए काट लिया, क्योंकी उसकी पत्नी उसे पिछले 7 महीने से अपने करीब नहीं आने देती थी. इससे गुस्सा होकर युवक ने धारदार ब्लेड से अपना हाथ काट लिया. ये सब बातें युवक ने हंगामा करते हुए अस्पताल में बताई. हाथ काटने के बाद परिवार के लोग उसे सदर अस्पताल पहुंचे. मामला कल गुरुवार का बताया जा रहा है.

अस्पताल में युवक ने मचाया हंगामा

अस्पताल में इलाज के लिए जब छोटू को लाया गया, तो उसने नशे में काफी हंगामा किया. उसने ये भी बताया कि, मेरे चाचा ने आज सुबह मेरी पिटाई की थी. इसके बाद मैं बाहर चला गया था, जब लौटा तो पत्नी ने क्लेश करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मैंने उसकी पिटाई भी की. छोटू काफी देर तक अस्पताल में हंगामा करता रहा.

छोटू की मां ने कहा कि, मेरा बेटा दिनभर घर में रहता है, कमाने नहीं जाता है और पत्नी से झगड़ा करता रहता है. आज भी वो नशे में कही से आया और पत्नी से झगड़ा कर लिया. मुझे बहू ने जानकारी दी कि छोटू ने हाथ की नस काट ली है.

पत्नी के सामने करता था फरमाइश

छोटू की मां मोनकिया देवी ने कहा कि, पहले वो कमाता था, जो भी कमाई होती थी, सास-ससुर के घर में खर्च कर देता था, लेकिन कुछ महीनों से कमाई नहीं करता है और घर में पत्नी के सामने फरमाइश करता है. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद उसने अपने हाथ पर ब्लेड चला लिया. जानकारी के बाद टीम मेरे घर पहुंची और मेरे बेटे को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- देवर के प्यार में पागल भाभी बनी कातिल, खाना खाते समय गड़ासे से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, फरवरी में होनी थी शादी