Bihar News: बिहार के बेतिया जिले से आज बुधवार (16 जुलाई) को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां योगापट्टी प्रखंड स्थित पुरैना गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब घर के दरवाजे में अचानक बिजली का करंट दौड़ गया।
पत्नी को बचाने दौड़ा था पति
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पुरैना गांव निवासी कमलेश ठाकुर के रूप में हुई है। वे रोज़ की तरह सुबह घरेलू कामकाज में लगे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी लालपरी देवी ने जैसे ही दरवाजे को छुआ, उन्हें तेज़ झटका लगा और वे दर्द से तड़पने लगीं। पत्नी को छटपटाते देख कमलेश तुरंत उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन दरवाजे में फैले करंट ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। करंट लगने से कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लालपरी देवी बुरी तरह झुलस गईं।
परिवार में छाया मातम का माहौल
घटना के तुरंत बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. स्वीटी रानी ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि लालपरी देवी का उपचार जारी है और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि घर के पास से गुजरने वाले बिजली के कुछ तार काफी नीचे झूल रहे थे, जो बारिश और नमी के कारण करंट छोड़ रहे थे। आशंका है कि इसी कारण दरवाजे में करंट प्रवाहित हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें