सुरेश परतागिरी, बीजापुर. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना से दुःखद घटना सामने आई है. मिर्ची तोड़ने की मजदूरी करने छत्तीसगढ़ से तेलंगाना गए युवक की लू लगने से मौत हो गई है. यह घटना वेंकटापुरम मंडल के वीरभद्रवारम जिला मुलुगु की है.

मृत युवक पुनेम नन्नू (25) गंगालूर क्षेत्र के पुसनार का बताया जा रहा है. ये वही पुसनार है, जहां से चंद किलोमीटर दूर पहाड़ियों से अरबों- खरबों का लोहा कई दशकों से निकालकर बेचा जा रहा है.बेशकीमती जमीनों पर बसे गरीब बेसहारों की कई दास्तानें जमीं में दफन है. पलायन करके छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्य जाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा न श्रम विभाग और न ही ग्राम पंचायतों के पास है. आज भी बीजापुर जिले के ग्रामीण भूख और गरीबी के कारण मजदूरी के लिए पलायन को मजबूर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें