अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला उज्जैन जिले का है जहां बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे घुस गया जिससे बाइक सवार पुजारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

16 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल और  त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकाल का श्रृंगार,

ओवरटेक के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया

जानकारी के अनुसार युवक बुलेट मोटरसाइकिल से सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान युवक पास में चल रहे सीमेंट कंक्रीट के ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी फिसल गई और संतुलन बिगड़ने से ट्रक के नीचे जा घुसा। हादसा इतना भयावह था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर का पुजारी

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक का नाम महेश गुरु बताया जा रहा है जो उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर का पुजारी था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H