न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले में स्थित निजी संजीवनी अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि 19 वर्षीय युवक की मौत की जानकारी न देकर रेफर कर रहे थे। इसके बाद परिजनों को शक हुआ और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

अनूपपुर जिले के अमगवा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक सुमित केवट पिता गजाधर 15 दिन पूर्व हैदराबाद अपने साथियों के साथ काम की तलाश में गया था। घर आने पर तबीयत खराब होने पर परिजन संजीवनी अस्पताल में लेकर गए। उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता गजाधर ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की मौत पहले हो चुकी थी, लेकिन संजीवनी अस्पताल प्रबंधक उसे बिलासपुर रेफर कर रहा था और हमसे पैसे की मांग कर रहा था। पैसा नहीं देने पर शव को नहीं ले जाने दे रहे थे। जिसे लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से इलाज के दौरान लिए पैसे को वापस कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m