हेमंत शर्मा, इंदौर। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ( shopping site amazon) के खिलाफ एक बेबस पिता कलेक्टर जनसुनवाई में मंगलवार को शिकायत लेकर पहुंचा। रंजीत वर्मा ने अपने बेटे की मौत के लिए अमेजन को जिम्मेदार बताते हुए इस ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ इसे भारत मे प्रतिबंधित करने की मांग की है। अपर कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के एडिशनल एसपी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए है।

इसे भी पढ़ेः तीन तलाक: शिक्षक पति ने तीन तलाक देकर गर्भवती पत्नी को घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रंजीत वर्मा जिसके 18 वर्षीय बेटे ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के लिए 18 वर्षीय आदित्य ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से सल्फास मंगाया था। आदित्य की मौत के बाद के बाद से रंजीत अमेजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस से लगातार शिकायत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः खाद की कालाबाजारीः कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं, नाम बदलने की राजनिती में जुटी 

मंगलवार को रंजीत परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचा। रंजीत ने एडीएम पवन जैन के समक्ष गुहार लगाते हुए अमेजॉन साइट पर कार्रवाई करने के साथ ही इसे तुरंत बंद करने की मांग की। रंजीत के अनुसार यदि बेटा आदित्य आत्महत्या के लिए किसी मेडिकल स्टोर या दुकान से सल्फास खरीदने जाता तो उसे नहीं मिलती लेकिन अमेजन ने बिना किसी पूछताछ के यह जहर भेज दिया।

 

इसे भी पढ़ेः Corona से मौत पर भी महिला डॉक्टर के परिवार को नहीं मिल रहा मुआवजा, हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब

कलेक्टर ने रासुका के तहत कार्रवाई करने की कही थी बात 

यह पहला मामला नही है जब ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिली हो। इससे पहले भी कई बार कंपनी पर गांजा सप्लाई करने के मामले में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने शिकायत मिलने पर रासुका जैसी कार्रवाई करने की बात कही थी। अब देखना होगा कि इस शिकायत के बाद जिला प्रशासन अमेजन के खिलाफ क्या एक्शन लेता है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: दुष्कर्म के आरोपी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहमूद अंसारी और पूर्व पार्षद कलीम पहलवान की जमानत याचिका खारिज, दोनों जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार

मेजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज

ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। मंगलवार को युवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अमेजन को बन्द करने की मांग की है। अमेजन पर गांजा बेचे जाने का मामला सामने आने के बाद कई संस्थाएं इसके विरोध में आई है। भिंड पुलिस ने एक मामले में अमेजन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया जा रहा यह प्रदर्शन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन के खिलाफ किया जा रहा है अमेज़न पर नशीले पदार्थ बेचने की लगातार शिकायतें मिलने और भिंड में गांजा बेचे जाने पर अमेज़न के कर्ताधर्ता ऊपर एफ आई आर दर्ज होने के बाद इंदौर में भी कई संस्थाएं अमेज़न के विरोध में उड़द उतर आई है मंगलवार को युवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर अमेजन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उस पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की।