लक्ष्मीकांत बंसोड़। कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में कैद है. इसके चलते लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है. वहीं लॉकडाउन में लगी पाबंदी के चलते युवक-युवतियों की शादियां भी टल गई. इन सबके चलते लोग मानसिक अवसाद में आ गए हैं. लोग आत्मघाती कदम भी उठा रहे हैं. डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम रानितराई किसना से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. गांव के एक युवक ने टॉवर के कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना रविवार सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है. शादी टलने के कारण खुदकुशी करने की बात ग्रामीणों ने कही है.

ग्रामीणों ने बताया कि 24 वर्षीय एवन श्रीवास पिता चिंताराम श्रीवास की शादी होने वाली थी. रिश्ता भी तय हो चुका था लेकिन कोरोना के चलते शादी स्थगित हो गई थी. चर्चा यह भी थी कि शादी अब पूरी तरह से स्थगित हो जाएगी. जिसके चलते युवक परेशान रहता था. इस वजह से उसने गांव के ही मोबाइल टॉवर से कूदकर जान दे दी.

सरपंच के सामने हुई घटना

मामले में प्रत्यक्षदर्शी सरपंच अंगेश्वर कुमार ने बताया कि वह सैलून में ही बैठे थे. तभी अपने घर से युवक तेजी से दौड़ते हुए टावर की ओर भागा. देखते देखते वह टावर के टॉप पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी. लोगों से यही बात पता चली है कि उसकी शादी होने वाली थी. अब शादी स्थगित हो गई है या कोई और परेशानी है. इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है.

पुलिस जांच व परिजनों से पूछताछ में सच्चाई सामने आ सकती है. इस बड़ी घटना से क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर पुलिस भी जांच के लिए पहुंच रही है.