Nawada Crime: बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान माहापुर गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सचिन सिपाही भर्ती की परीक्षा देने सासाराम जा रहा था।
अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
घटना नवादा शहर के मिर्जापुर इलाके में स्थित पवन मैरिज हॉल के पास हुई। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने सचिन पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही नवादा एसपी अभिनव धीमान और सदर डीएसपी हुलास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
परिजनों में पसरा मातम
हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। वहीं, युवक के हत्या की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच जारी है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar News: दरिंदगी की सारी हदें पार! फूल तोड़ने गई बच्ची से दुष्कर्म
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें