बहराइच. थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर के पास विशेश्वरगंज इकौना रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार का दाहिना हाथ शरीर से अलग हो गया. जानकारी के मुताबिक अजय कुमार पांडेय (ग्राम पुरैना मजरा महेसरा) अपनी बाइक से अपने घर महेसरा वापस जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ.

घर जाने के दौरान विशेश्वरगंज की तरफ जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने जलालपुर मोड़ के पास युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार का दाहिना हाथ शरीर से अलग हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायला को सीएचसी विशेश्वरगंज भेजा गया.

इसे भी पढ़ें : बदलने वाली है बुंदेलखंड की तस्वीर! CM योगी ने झांसी-जालौन को जोड़ने वाले एक और लिंक एक्सप्रेस-वे की दी सौगात, जानिए कितनी होगी लंबाई…

युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया. इस संबंध में इंचार्ज थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.