अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक युवक के अपहरण के बाद बवाल मच गया। परिजनों का आरोप है कि पंकज सोनी नामक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते मोलई प्रजापति का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया। इसके विरोध में आक्रोशित परिजनों ने हाईवे को दोनों तरफ से जाम कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा, लेकिन हालात तनावपूर्ण हो गए। वहीं प्रदर्शनकारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के ऊपर पत्थर फेंकने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया।

मऊगंज में शनिवार शाम सात बजे के करीब उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पटेहरा गांव के मोलई प्रजापति को गांव के ही पंकज सोनी ने फायरिंग करते हुए अगवा कर लिया। परिजनों ने जब इसकी खबर सुनी तो गुस्से में हाईवे पर उतर आए और दोनों ओर से रास्ता जाम कर दिया, जिससे करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी साची पाठक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में करने की कोशिश की, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और मोलई की सुरक्षित बरामदगी की मांग पर अड़े थे।

ये भी पढ़ें: MP में टला आंध्र प्रदेश जैसा हादसा : पिछोर से इंदौर जा रही BUS से उठी आग की लपटें, खेत में काम कर रहे मजदूरों ने इमरजेंसी गेट खोलकर यात्रियों की बचाई जान

पत्थरबाजी की कोशिश

घटना के दौरान एक वाहन में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की कोशिश भी की गई। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से हालात और बिगड़ने से रोक लिए गए। मौके पर स्थानीय बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल भी पहुंचे, जिनकी पुलिस से नोकझोंक हुई। उन्होंने कहा कि जब तक तालाश नहीं होती तब तक यहां से नहीं जाएंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी मौके पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: Sehore News: बुआई को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक ने महिला समेत परिवार से की मारपीट, Video Viral

पुलिस की लापरवाही, अब तक नहीं मिला सुराग

आपको बता दें कि यह पूरी घटना पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है। क्योंकि जिस आरोपी पंकज सोनी ने हवाई फायरिंग कर बंदूक की नोक पर मोलई प्रजापति को अगवा किया है उसके ऊपर कई गैरजमानतीय धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। यहां तक कि उसके ऊपर पॉक्सो जैसे मामले दर्ज है, लेकिन अपराधी खुलेआम घूम रहा था और अपनी पुरानी रंजिश के कारण प्रजापति परिवार के व्यक्ति को अगवा कर लिया है। जिसका रात 3 बजे तक कोई सुराग नहीं मिला पाया है। बड़ी मशक्कत और 24 घंटे के अंदर कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन मानने को तैयार हुए, जिसके बाद चक्काजाम खुलवाया गया, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H