कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। युवक शिवम यादव का पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

10 नवंबर महाकाल भस्म आरती: भांग और ड्रायफ्रूट से बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

लहूलुहान हालत में शिवम यादव का शव मिला

दरअसल मामला GRP नैरोगेज थाना क्षेत्र का है। रात में लहूलुहान हालत में लक्ष्मणपुरा इलाके में शिवम यादव का शव मिला। शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला है। बताया जाता है कि बाइक पर शिवम को घर से लेकर पड़ोसी युवक आकाश जाटव आया था।

MP में ठंड ने पकड़ी रफ्तार: इंदौर में 25-भोपाल में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड, कई शहरों में रात

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

शुवम और आकाश का दुकान पर शराब खरीदते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोनों ही मजदूरी करते हैं। मृतक के परिजनों ने – आकाश पर शिवम की हत्या करने की आशंका जताई है। लेनदेन को लेकर हत्या की वजह बताई जा रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H