Bihar Crime: बिहार के बांका जिले में एक किशोर को दोस्त की बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया. मामला सदर थाना क्षेत्र के विजय नगर का है. दरअसल 16 वर्षीय अंशु कुमार, जो दो दिन से लापता था, पुलिस ने उसका शव कल 29 अप्रैल को झरना पहाड़ी की झाड़ियों से बरामद किया है.

दरअसल अंशु अपने दोस्त राहुल की बहन को पसंद करता था और उस पर गलत कमेंट करता था. इससे नाराज राहुल ने दो अन्य साथियों, टिंकू यादव और मनोज झा, के साथ मिलकर 27 अप्रैल को अंशु को किसी बहाने से पहाड़ी पर ले गया और धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया.


एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने किया खुलासा

बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कल 29 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक अंशु की मां सविता ने 28 अप्रैल की शाम 6 बजे बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी. अंशु गांधी चौक पर नाश्ते की दुकान चलाता था और 27 अप्रैल की दोपहर 3 बजे से गायब था. शिकायत के बाद एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व में जांच शुरू हुई.

छानबीन के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राहुल कुमार उर्फ छोटू (26) को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और बताया कि अंशु ने उसके परिवार के सदस्य पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे दोनों में विवाद था. राहुल की निशानदेही पर शव बरामद हुआ.

राहुल के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

वहीं, मृतक अंशु के चाचा मनोहर दास ने बताया कि, अंशु और राहुल पुराने दोस्त थे और दोनों पास-पास नाश्ते की दुकान चलाते थे. परिजनों ने पुलिस को उनके विवाद की जानकारी दी थी. घटना को लेकर एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि, प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या हुई. पुलिस ने तीनों आरोपियों राहुल, टिंकू यादव और मनोज झा को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बाइक सवार अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी