सीतामढ़ी. एक सनकी व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पत्नी पर भी हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामला सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र का है. ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह बरहरवा एनएच के समीप एक खेत में दो बच्चे का शव और एक महिला को अधमरा देखा. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सनकी पति ने अपने दो मासूम बच्चों और अपनी पत्नी की हत्या की नियत से धारदार हथियार से काट दिया.
वहीं तीनों को जलाने की नियत से पुआल में आग लगा दी. हालांकि, समय रहते और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. मृत दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – पति ने पार की हैवानियत की हदें: चरित्र संदेह में की पत्नी की हत्या, सिर धड़ से अलग कर जंगल में फेंका शव
आरोपी रोशन साह नेपाल के गौशाला का रहने वाला है. वह अपने दो साल के बेटे और चार साल की बेटी को घुमाने के बहाने अपने घर से लेकर निकला था. वहीं रोशन ने अपनी पत्नी से कहा था कि घुमाने के बाद वह ससुराल भी घुमा देगा. इसी दौरान सनकी रोशन ने सीतामढ़ी से शिवहर जिले को जोड़ने वाली एनएच 104 बरहरवा के समीप एक खेत में अपनी पत्नी सानू देवी और दोनों बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में बच्चों की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक