कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में स्ट्रीट डॉग से हैवानियत का मामला सामने आया है। युवक एक आवारा कुत्ते की निर्मम हत्या करने के बाद उसको घसीटते नजर आ रहा है। आरोपी ने पहले तो सड़क पर घूम रहे श्वान को पकड़ा, फिर रस्सी से बांधा इसके बाद कई बार नाले के पानी में डूबाया और जब वह मर गया तो उसे घसीटते हुए ले गया और सड़क किनारे फेंक दिया। घटना 22 अप्रैल की बताई जा रही है। जिसके वीडियो अब सामने आए हैं।
श्वान के वीडियो लेकर डाॅग लवर विजय नगर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। श्वान की हत्या कर उसे सड़क पर घसीटने वाले आरोपी का नाम मोहित लखेरा उर्फ सोनू है, जो कि नब्बे क्वार्टर का रहने वाला है। मामला जबलपुर के विजयनगर थाना इलाके का है, जहां साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे एक व्यक्ति पहले कुत्ते की हत्या करता है फिर उसके गले में फंदा बांधकर उसे सड़क से घसीटते हुए ले जाता है।
मातम में बदली शादी की खुशियां: भांजे की डूबने से मौत, बांध में नहाने के दौरान हुआ हादसा
शिकायत के बाद आरोपी पर मामला दर्ज
इस मामले में कुछ लोगों ने विजयनगर थाना पहुंचकर शिकायत की है। साथ ही पुलिस को एक सीडी भी दी है, जिसमें शख्स कुत्ते को घसीटते हुए दिखाई दे रहा है। विजयनगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में बताया गया है कि यह मामला विजयनगर थाना इलाके के नचिकेता स्कूल के पास एक गली का है। जहां सोनू नाम के शख्स पर कुत्ते की हत्या कर उसे घर घसीटकर ले जाने का आरोप है।
50 रुपये में छोड़ देती है पुलिस
अगले दिन जब पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग जब सोनू से इस घटना को लेकर बात करने पहुंचे तो उसका कहना था कि ‘मेरी इच्छा हुई, इसलिए मार डाला। जहां शिकायत करना है कर दो, 50 रुपये में पुलिस को देंगे तो वो छोड़ देंगे। जिस तरह से ये वीडियो वायरल हुआ है, उसके बाद से डॉग लवर्स में आरोपी को लेकर खासा आक्रोश है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक