कुमार इंदर, जबलपुर। सोशल मीडिया के लिए रील बनाने लगाई गई छलांग मौत की छलांग साबित हुई। जबलपुर के धनवंतरी नगर इलाके का रहने वाला एक युवक अपने दोस्तों के साथ नर्मदा में डुबकी लगाने गया हुआ था। इसी बीच उसने रील बनाने के लिए नर्मदा में छलांग लगाई। काफी देर के बाद तक वह जब नहीं निकला तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। काफी देर की खोजबीन के बाद उसकी लाश ही नर्मदा से बाहर निकल पाई।
दरअसल, धनवंतरी नगर के शांति नगर इलाके में रहने वाला 23 साल का अंकुर गोस्वामी अपने दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के तिलवारा घाट गया हुआ था, इसी बीच सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए उसने छलांग लगा दी। मौत की छलांग लगाने के पहले का युवक का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह तिलवारा घाट के पुराने पुल से नर्मदा में छलांग लगाता हुआ नजर आ रहा है।
नर्मदा स्नान करने गया एक और युवक डूबा
इसी तरह मृतक अंकुर गोस्वामी के साथ इलाके का ही एक अन्य युवक नीरज चक्रवर्ती भी नर्मदा स्नान करने के लिए गया हुआ था। उसकी भी नर्मदा में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही शवों को गोताखोरों की मदद से ढूंढ कर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि जबलपुर का तिलवारा पुल सुसाइड पॉइंट के नाम से कुख्यात है। यहां आए दिन आत्महत्या की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन आज की घटना ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। सोशल मीडिया में रील बनाने के चक्कर में कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक