सहारनपुर. तीतरों थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने किशोरी की अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. वह संबंध बनाने के लिए बार-बार दबाव बना रहा था. इससे परेशान होकर किशोरी ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस को दी तहरीर में मृतका की मां ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी की दोस्ती गांव के युवक से थी. युवक ने धोखे से उसकी बेटी के अश्लील फोटो खींच रखे थे. आरोप है कि युवक के एक दोस्त ने वह फोटो अपने मोबाइल में ले लिए. जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से युवक का दोस्त उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी देता था.
इसे भी पढ़ें – दरोगा ने थाने में की आत्महत्या: सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया, सुसाइड नोट में किया इस बात का जिक्र
मंगलवार को भी किशोरी बैंक में किसी काम से जा रही थी, तभी आरोपी ने उसका रास्ता रोककर दबाव डाला. इसके बाद वह घर लौटी. उस समय घर पर कोई नहीं था. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका पति और बेटा यमुनानगर में नौकरी करते हैं. वह खेत पर गई हुई थी. इसी दौरान बेटी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक